//]]>
Searching...
Thursday 24 August 2017

Lamborghini ने लांच किया स्मार्टफोन,जानिये इसकी कीमत और फीचर

August 24, 2017
गैजेट डेस्क : मशहूर कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी अब स्मार्टफ़ोन मार्केट में कदम रख चुकी है I इसने अपना पहला स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसका नाम Alpha One है जोकि एंड्राइड प्लेटफार्म पर काम करती है I इस फ़ोन की सबसे दिलचस्प बात फोन की कीमत है I Alpha One की कीमत 2450 डॉलर यानी करीब 1,57,112 रूपये है I यह फ़ोन कंपनी के वेबसाइट पर सेलिंग के लिए उपलब्ध है I
अब बात करते हैं इस फोन की फीचर की , तो यह एंड्राइड नौगट पर रन करता है और इसे एंड्राइड OREO से अपडेट देने की उम्मीद काफी कम है I अब बात करते हैं इसके यूनिक फीचर की तो कंपनी ने ये दावा किया है की इसे लिक्विड मेटल के साथ बनाया गया है , जिसे सुपर कार बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है I यह फ़ोन इटालियन हैण्डमेड ब्लैक लैदर फिनिशिंग के साथ आता है I
Lamborghini Alpha One में 5.5 इंच का 2k एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 2560 x 1440 है । Alpha One में डॉल्बी एटमॉस डिजिटल साउंड सपोर्ट दिया गया है, जो की AKM 4961 हाई-फाई प्रोसेसर से लैस है । इस फ़ोन में 64 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे आप 128 GB तक बढ़ा सकते हैं I यह फ़ोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है I यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है । इसकी बैटरी 3250 mAH की है जोकि एक अच्छा बैकअप देती है I अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 20 MP का रियर कैमरा और 8 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है I लेम्बोर्गिनी ने इस फ़ोन को UK और UAE में बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया है I
वैसे इतना ज्यादा कीमत में इत्ती सी फीचर वाला फ़ोन लेना उपले में घी सुखाने के बराबर ही होगा I अगर कोई खरीदता भी है तो समझो की वो एक महान इंसान ही होगा जो लेम्बोर्गिनी को इतने पैसे दान में देगा क्युकी ऐसे फीचर वाले फोंस की कीमत ज्यादा से ज्यादा 50,000 होना चाहिए था I

0 comments:

Post a Comment