//]]>
Searching...
Friday 25 August 2017

मोबाइल का स्पीकर ख़राब हो गया है तो इस तरह सुने गाने

August 25, 2017
अगर आपके मोबाइल फोन का स्पीकर खराब हो जाए तो आप क्या करेंगे ? कई लोगों का जवाब होगा की हैडफ़ोन या इयरफोन लगाकर गाने सुन लेंगे I लेकिन अगर मैं कहूँ की इन सब के बिना भी आप आसानी से गाने सुन सकते हैं I पढ़िए पूरी जानकारी I
एप्स डेस्क : आजकल की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में किसी के पास भी इतना समय नहीं है की वो होम थिएटर में मोबाइल को कनेक्ट करके गाना सुने I क्युकी इन चीजो को सफ़र के दौरान हम नही ले जा सकते हैं I लेकिन एक चीज है जिसे हम जहा चाहे ले जा सकते है और वो है हमारा मोबाइल फोन , लेकिन अगर इसका भी स्पीकर खराब हो जाए तब आप क्या करेंगे ? चलिए आपको बताता हु की क्या करें की बिना स्पीकर के ही मोबाइल बजने लगे I

जैसा की कुछ लोगों को पता होगा की प्रत्येक मोबाइल में दो स्पीकर होते हैं I पहला पीछे जिससे की हम गाना सुनते हैं और दूसरा फ्रंट में होता है जिससे की हम किसी कॉलर की आवाज़ को सुनते हैं I अगर मैं कहू की आप फ्रंट स्पीकर से भी गाने सुन सकते हैं तो आपको जरूर कुछ अजीब लगेगा लेकिन ये सच है I
डाउनलोड करें ये एप्प
  1. सबसे पहले आप अपने फोन में उपस्थित ' Google Play Store' को ओपन करें I
  2. उसके सर्च बॉक्स में टाइप करें ' Stealth Audio Player'
  3. अब उस प्लेयर पर क्लिक करें और 'Install' बटन पर क्लिक करें I
  4. इनस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन करें और गाने का मज़ा लें वो भी फ्रंट स्पीकर से I
अगर आपको यह पोस्ट जानकारी से भरपूर और अच्छा लगा हो तो फ्यूचर पोस्ट के लिए हमें 'follow' करें I

0 comments:

Post a Comment