//]]>
Searching...
Tuesday 22 August 2017

दुनिया का सबसे बड़ा टमाटर वजन है इतना किलो

August 22, 2017
रोचक खबरें : भारत में आजकल टमाटर के भाव आसमान छु रहे हैं I इसी बीच यूके और यूएस के शोधकर्ताओं ने बायोपायरेसी के जरिये ऐसा बीज तैयार किया है जिसमें 3-4 किलो के एक टमाटर फलते हैं I उनको ये सब करने में लगभग 20 साल कड़ी मेहनत करनी पड़ी I आपको बताते चले की बायोपायरेसी एक ऐसी पध्दति है जिसमें दो पौधों को मिलाकर एक अलग किस्म की फसल इजाद की जाती है I
दरअसल ब्रिटेन और अमेरिका की एक कंपनी इन बीजों को तैयार करती है उनके पौधों में से आजतक का सबसे बड़ा टमाटर सामने आया है I इस टमाटर की लम्बाई 10 इंच और वजन लगभग साढ़े तीन किलो से भी ज्यादा का है I यह टमाटर इतना बड़ा है की इसे काट-काट कर आप कई दिनों तक यूज़ कर सकते हैं I
बता दें कि जिगनमोटो बीज से उगले वाले टमाटर के पौधे की लबांई करीब 6 फुट होती है और उसमें 1.5 से लेकर साढे तीन किलो तक के टमाटर लगते है। इसके एक पौधे के करीब 11 टमाटर लगते हैं। अपनी साइज और वजन के साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा टमाटर भी घोषित हो चुका है। इसी कारण इस कंपनी ने इसके बीजों से खेती कर इससे बडा टमाटर उगाने वाले को 5 हजार पाउंड (46 हजार रूपए) का इनाम देने की घोषणा भी की है।

0 comments:

Post a Comment