//]]>
Searching...
Friday 11 August 2017

लांच हुआ एंड्राइड का पहला फ्लिप फ़ोन फीचर हैं दमदार

August 11, 2017
गैजेट डेस्क : एंड्राइड स्मार्टफोंस बनाने में अग्रणी साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने एंड्राइड OS पर आधारित फ्लिप स्मार्टफोन SM-G9228 को लांच कर दिया है I नए क्लेमसेल यानी फ्लिप स्मार्टफोन में पहले से भी दमदार स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं I इस स्मार्टफोन को लीडर 8 के नाम से भी संबोधित किया जा रहा है I
फीचर 
इस फ्लिप स्मार्टफोन में 4.2 इंच की फुल HD डिस्प्ले लगा हुआ है I जिसमे 4GB का RAM और 64GB का इंटरनल मेमोरी दिया गया है जिसे MicroSD कार्ड के जरिये 256GB तक बढाया जा सकता है I

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें f/1.7 अपर्चर वाला 12MP का कैमरा दिया गया है I सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है I इसके साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गयी है जोकी इसे प्रीमियम फोंस की श्रेणी में खड़ा करता है I
फिलहाल यह फोन सिर्फ चाइना में ही लांच हुआ है लेकिन यह जल्द ही भारत में भी लांच हो जाएगी I

Newer Post
Previous
This is the last post.

0 comments:

Post a Comment