//]]>
Searching...
Friday 11 August 2017

जियो के फीचर फ़ोन में चलेगा व्हाट्सएप्प आ रहा है नया वर्शन

August 11, 2017
गैजेट डेस्क :जियो और व्हाट्सएप्प की टीम के मध्य व्हाट्सएप्प के नए वर्जन के लिए विचार विमर्शों का दौर तेज हो गया है ,जिससे की ये माना जा रहा है की जल्द ही जियो फीचर फोन के लिए इस बहुविकल्पीय और जरुरी मैसेंजर का kaiOS के लिए नया वर्जन आ सकता है ।
जियो और व्हाट्सएप्प के मध्य इसके नए वर्जन के लिए विचार विमर्श किये जा रहे हैं जिसके बाद जल्द ही kaiOS लिए इसे लांच किया जायेगा I रिलायंस जियो के AGM के दौरान कंपनी द्वारा यह दावा किया गया था की जियो का फीचर फोन काफी अलग और स्मार्ट होगा I लेकिन आजकल जिस फोन में व्हाट्सएप्प का सपोर्ट नहीं हो तो वो फोन बेकार ही मानी जाएगी I क्युकी व्हाट्सएप्प एक ऐसा मैसेंजर है जिसे लगभग सभी यूजर यूज़ करते हैं I इसी बिच डेली फैक्टर की रिपोर्ट आई है जिसमे ये दावा किया जा रहा है की रिलायंस जियो और व्हाट्सएप्प के मध्य इसके लिए बात -चित चल रही है और इसे जल्द ही व्हाट्सएप्प का सपोर्ट दिया जायेगा I जियो के फीचर फोन में व्हाट्सएप्प का टेलर्ड वर्जन दिया जा सकता है I

जिओ लांच करेगी व्हाट्सएप्प का नया वेर्जन 
रिलायंस जियो के फीचर फोन में व्हाट्सएप्प का टोंड वर्जन का सपोर्ट देने की प्लानिंग चल रही है I लेकिन यह बातचीत अभी शुरूआती दौर में है I ऐसी उम्मीद की जा रही है की जियो के फीचर फोन के लिए व्हाट्सएप्प का नया वर्जन लांच किया जा सकता है I
जिओ फोंस पर क्यों काम नहीं करता है व्हाट्सएप्प
मूलरूप से व्हाट्सएप्प सिर्फ एंड्राइड और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है I कुछ समय पहले तक यह जावा फोंस के लिए भी उपलब्ध था लेकिन अब जावा फोंस के लिए इसका सपोर्ट ख़त्म किया जा चूका है I जियो फोन में kaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ किया गया है जोकि फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का फोर्क्ड वर्जन है I ऐसे में जियो के इस फोन के लिए व्हाट्सएप्प का एक नया वर्जन चाहिए जो इस OS पर काम कर सके I

0 comments:

Post a Comment