//]]>
Searching...
Wednesday 23 August 2017

आज 5:30 बजे शाम से शुरू होगी जियो फोन की बुकिंग

August 23, 2017
गैजेट डेस्क : रिलायंस जियो के 4G फीचर फ़ोन की बुकिंग आज शाम 5;30 PM में शुरू हो जाएगी I इसकी सूचना आधिकारिक तौर पर आपको जियो के वेबसाइट में मिल जाएगी I
कैसे करें बुक
इस फ़ोन की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हो रही है I मैंने अपने पिछले पोस्ट में आप सबको ये सब बता दिया था I मेरे पिछले पोस्ट पढने के लिए बस SHIVA NEWS पर क्लिक करें I आज मैं आपको बताऊंगा की एक SMS के द्वारा आप कैसे जियो फ़ोन की बुकिंग कर सकते हैं I सबसे पहले आप अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाइए और टाइप कीजिये JP <आपके एरिया का पिन कोड > <नजदीकी जियो स्टोर का कोड > और 7021170211 पर मैसेज को सेंड कर दें I इसतरह आपका जियो फ़ोन बुक हो जायेगा I इस फ़ोन के रियल फीचर की घोषणा भी हो चुकी है जोकि इसप्रकार है I
कॉम्पैक्ट डिजाईन
6.09 CM QVGA डिस्प्ले
2000 mAH बैटरी
SD कार्ड स्लॉट
कैमरा

जनरल फीचर 
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - KaIoS
  • सिम स्लॉट - सिंगल सिम ( नैनो सिम )
परफॉरमेंस 
  • प्रोसेसर - 1.2 GHZ ड्यूल कोर 
  • चिपसेट - SPRD 9820A/QC8905
  • ग्राफ़िक्स (GPU) - Mali - 400 @ 512 MHZ
  • रैम - 512 MB
स्टोरेज के लिए इस फ़ोन में 4 GB की इंटरनल मेमोरी दिया गया है जिसे आप 128 GB तक बढ़ा सकते हैं I

0 comments:

Post a Comment