//]]>
Searching...
Friday 25 August 2017

अब हाथ हिलाते ही चार्ज हो जायेगा स्मार्टफोन जानिये कैसे

August 25, 2017

गैजेट डेस्क : किसी भी स्मार्टफोन की जान उसकी बैटरी होती है I और बैटरी को चार्ज करने की जरुरत पड़ती है I और इस भाग दौड़ भरी जीवनशैली में लोगों के पास इतना काफी समय नहीं होता की वो काम को छोड़कर चार्ज में लगाए लेकिन लोगों की मजबूरी है की उन्हें ऐसा करना पड़ता है क्युकी अभी तक ऐसा कोई तकनीक नही आई है जो आपके हाथ हिलाने से बैटरी चार्ज हो जाए I लेकिन वैज्ञानिकों की एक टीम इसमें काम कर रही है और काफी हद तक उन्हें सफलता भी मिली है I
वैज्ञानिकों के द्वारा किये जा रहे आविष्कारों से हमारा जीवन सरल बनता जा रहा है I इसी के तहत एक ऐसे अल्ट्रा थिन डिवाइस का निर्माण किया है I जिसकी मदद से इन्सान केवल चल फिर कर या हाथ हिलाकर ही स्मार्टफोन जैसे डिवाइस को चार्ज कर पाएंगे I
जानकारी के मुताबिक़ ,ये डिवाइस बैटरी टेक्नोलॉजी पर आधारित है और ब्लैक फॉस्फोरस के लेयर्स से बना हुआ है I इसमें कुछ अतोम्स की ही मोटाई है I इस डिवाइस से बेहद कम फ्रीक्वेंसी में ही हाथ हिलाने जैसी प्रक्रिया करके ही थोड़ी मात्र में बिजली पैदा की जा सकती है I
रिसर्चएर्स का मानना है की ,इससे पहले के तकनीकों में जिससे इंसानी क्रियाकलापों से ही बिजली पैदा करने की तकनीक इजाद की गयी थी उनकी तुलना में ये डिवाइस ज्यादा फायदेमंद है I

0 comments:

Post a Comment