//]]>
Searching...
Saturday 2 September 2017

बेबीलोन के झूलते बगीचे (ईराक )

September 02, 2017

सेमिरामिस के झूलते बगीचे या बेबीलोन के झूलते बगीचे पूरी दुनिया में प्रसीध हैं I जैसा की इसके नाम से ही प्रतीत होता है की बेबीलोन की ये इमारतें कितनी विचित्र होंगी I ये इमारतें प्राचीन विश्व के 7 अजूबों में प्रतिष्ठित हैं I यह विचित्र इमारत प्राचीन काल में बेबीलोन में बनाया गया था जोकि आज इराक के अल - हिल्लाह नामक जगह पर स्थित हैं I यह इमारत यहाँ के राजा नबूचड्नेजर 2 के द्वारा 600 ई.पू. में बनवाया गया था I यह उद्यान राजा ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए बनवाया था I किन्तु आज के विषम परिस्थितियों ने इस अजूबे को दफ़न कर दिया है , बार बार आने वाली भूकम्पों ने इसे ख़त्म के कगार पर पहुंचा दिया है I

0 comments:

Post a Comment